जनभागीदारी समिति द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन

जनभागीदारी समिति द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन

इटारसी। जनभागीदारी समिति (Janbhagidari samiti) द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें 25 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिता (Sports Competition), जिसमें बच्चों की दौड़, महिलाओं की कुर्सी एवं चम्मच दौड़ रेल सेवानिवृत्त कर्मचारियों की बॉल थ्रो, फुटबॉल का शो मैच था। वहीं 26 जनवरी को बालक एवं बालिकाओं डांस प्रतियोगिता की गई। इसके बाद पुरूस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय मिहानी समाजसेवी, सचिन शर्मा वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर, विद्युत लोको शेड इटारसी गोपाल मीणा, आरपीएफ थाना प्रभारी न्यू यज्ञ, मेहरा गांव सरपंच जितेंद्र पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शहर के सभी सर्प मित्रों को टीशर्ट एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। जनभागीदारी समिति द्वारा साथी करोना कॉल में जरूरतमंदों को राशन एवं भोजन वितरित करने वाली समिति को पुरस्कार एवं उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जनभागीदारी सदस्य पूर्व सरपंच राकेश चंदेल, पूर्व जनपद प्रहलाद आठनेर, शेख तौसीफ पत्रकार, मुकेश यादव, चंद्रकांत बहारे, इमरान खान, प्रीतम यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!