पुलिस अफसरों से मिले जनप्रतिनिधि, पेयजल पाइप लाइन फोडऩे पर एफआईआर के लिए आवेदन

Post by: Rohit Nage

Public representatives met police officers, applied for FIR on breaking drinking water pipeline
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। नगर की समस्याओं को लेकर आज विधायक प्रतिनिधि, पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि एसडीओपी पराग सैनी और टीआई सौरभ पांडेय मिले। सभी ने शहर में व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु चर्चा की। वहीं नगर में बिना अनुमति के डाली जा रही मोबाइल केबल लाइन द्वारा पेयजल पाइप लाइन फोडऩे पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने सिटी कोतवाली में आवेदन देकर नगर में लापरवाही से डाली जा रही केबल लाइन से पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन फूटने पर भारतीय एयर कंपनी लिमिटेड पर एफआईआर दर्ज करने और क्षतिपूर्ति राशि वूसलने हेतु आवेदन दिया है। नगरपालिका में विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव ने बताया कि इंदौर की भारतीय एयर कंपनी द्वारा नगर में लापरवाहीपूर्वक केबल लाइन डाली जा रही है, जिससे नगर में मुख्य पेयजल पाइप लाइन फूट गई है। जिसके चलते नगर के अनेक वार्डों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।

भारतीय एयर कंपनी लिमिटेड पर मरम्मत की राशि वसूलने और एफआईआर दर्ज कराने आदि को लेकर एसडीओपी टीआई से मिले थे। वहीं अतिक्रमण दल को पुलिस बल उपलब्ध कराने हेतु भी आग्रह किया है। नगरपालिका द्वारा पेयजल सप्लाई जारी रखने के लिए टैंकर से पानी सप्लाई की जा रही है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, भाजपा नेता हंस राय, मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत, पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, गणेश बाबरिया, बंटी परिहार, पार्षद प्रतिनिधि सेट्टी चौकसे, पंकज पांडेय, अतुल भंडारी, पेयजल शाखा के आफिस खान उपस्थित थे।

error: Content is protected !!