– नगरपालिका अध्यक्ष ने किया दोपहर में निरीक्षण, निर्माण के बाद से ही बंद है 10 सीटर टॉयलेट
इटारसी। पुरानी इटारसी में ओवर ब्रिज के नीचे बना एक 10 सीटर पब्लिक टॉयलेट जल्द लोकार्पित होगा। इसका निर्माण कुछ वर्ष पूर्व हुआ था, तब से अब तक इसमें कतिपय कारणों से ताला लगा हुआ था। वार्ड 06 के पार्षद जिमी कैथवास (Councilor Jimmy Kaithvas) ने इस टॉयलेट के बंद होने की जानकारी नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) को दी थी।
आज दोपहर में नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे (Municipal President shri Choure) ने पार्षद श्री कैथवास (Councilor Jimmy Kaithvas) के साथ इसका निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान नगरपालिका के उपयंत्री आदित्य पांडे (Municipal Deputy Commissioner Aditya Pandey) को भी यहां बुलाया और इसकी साफ सफाई कर सारी व्यवस्थाएं जुटाने के लिए निर्देशित किया। यहां बना 10 सीटर पब्लिक टॉयलेट काफी व्यवस्थित बना हुआ है।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे (Municipal President shri Choure) का कहना है कि यदि कोई संस्था इस टॉयलेट का चलना चाहेगी तो नपा नियमानुसार उसे दे देगी, फिलहाल नगर पालिका ही इसे संचालित करेगी। साथ ही नपा अध्यक्ष ने उपयंत्री को यह भी निर्देश दिए कि टॉयलेट सिर्फ दिन के समय ही यहां चलेगा, रात में बंद किया जाएगा।