इटारसी। जनता और व्यापारियों का विश्वास अर्जित करने के साथ-साथ अदालतों में प्रकरणों का बोझ कम करने के उद्देश्य से जन विश्वास प्रावधान संशोधन विधेयक 2022 तैयार किया गया है। जिसकी संयुक्त समिति में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तनख़ा को सम्मिलित किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के सचिव रमेश के साहू एडवोकेट इटारसी ने दी। श्री साहू ने बताया कि 19 मंत्रालयों के 42 कानूनों के 183 प्रावधानों को अपराध से मुक्त किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है जिसके माध्यम से छोटी-छोटी गलतियों को अपराधों के दायरे से बाहर रखना तथा उन्हें नियंत्रित एवं उन्मूलन करना है।
उक्त विधेयक में मोटर वाहन अधिनियम, रेलवे एक्ट,पर्यावरण संरक्षण ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट, ट्रेडमार्क एक्ट,फार्मेसी अधिनियम, सिनेमेटोग्राफी एक्ट, इट अधिनियम, पेट अधिनियम, आईटी एक्ट, धन संशोधन रोकथाम अधिनियम, मानक अधिनियम और पेट्रोलियम नियम सहित अन्य कानूनों के 183 प्रावधानों को अपराध मुक्त करने का प्रस्ताव है।
मध्यप्रदेश के पूर्व एडवोकेट जनरल शशांक शेखर जबलपुर, पूर्व एडीशनल एडवोकेट जनरल अजय गुप्ता भोपाल, राजीव शुक्ला ग्वालियर, प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष राजेंद्र बब्बर, सचिव संगठन रमेश के साहू ने श्री तनखा को जन विश्वास प्रावधान संशोधन विधेयक 2022 की संयुक्त समिति में सम्मिलित किए जाने पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।