---Advertisement---
Learn Tally Prime

प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन, 22 जनवरी तक दावे आपत्तियों का समय

By
On:
Follow Us
  • – 8 फरवरी को किया जाएगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

नर्मदापुरम। लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना की उपस्थिति में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी का वितरण भी किया गया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम नर्मदापुरम आशीष पांडे, नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे, इलेक्शन सुपरवाइजर कैलाश दुबे, मनोहर बडानी, राजेंद्र मालवीय, कासिम अली, अनोखेलाल राजोरिया, बीनू बुधोलिया, फैजान उल हक एवं रामगोविंद उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मीना ने राजनैतिक दलों को जानकारी देते हुए बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं जिसमें वह अपने क्षेत्र के बीएलओ और बीएलए के साथ बैठक कर मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त परीक्षण की गतिविधियां संचालित करेंगे। जिसमें मतदाताओं के नाम जोडऩे, विलोपित करने विशेषकर 18 से 20 वर्ष के नवीन मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे। त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।

कलेक्टर सुश्री मीना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। फोटो निर्वाचक नामावली 2024 की प्रारंभिक गतिविधियां शुरू हो गई है। 6 जनवरी को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया हैं। इसके बाद 6 से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधन और नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। 8 फरवरी को फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

13 और 20 जनवरी को विशेष कैंप

कलेक्टर सुश्री मीना ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 13 और 20 जनवरी को लगाए जाएंगे। 18 वर्ष की आय वाले युवा जुड़वा सकेंगे नाम फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अंतर्गत जिन युवाओं की उम्र 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है, वे युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही जो युवा 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे भी मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन की सुविधा प्रदान की गई है। ऑनलाइन आवेदन  voter helpline app और voters.eci.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन के लिए बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है।

जिले में कुल मतदाता

6 जनवरी को जिले में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया, जिसके अनुसार जिले में कुल 938484 मतदाता हैं। जिनमें 485583 पुरुष , 452905 महिला एवं 36 अन्य शामिल हैं। 18 से 19 वर्ष के नव मतदाताओं की संख्या 28132 है जिनमें 15357 महिला एवं 12775 पुरुष शामिल है। 80 प्लस आयु के मतदाताओं की संख्या 12161 है जिनमें 4997 पुरुष एवं 7164 महिला शामिल है। जिले के जेंडर रेशा 932.78 एवं ईपी रेशा 65.96 हैं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!