गोरखपुर-एलटीटी-गोरखपुर के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी

Post by: Poonam Soni

Railways will run Durga Puja, Diwali and Chhath Puja special trains

भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 05401/05402 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य तीन-तीन ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
गाड़ी संख्या 05401 गोरखपुर- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 05 नवंबर 2021, 12 नवंबर 2021 एवं 19 नवंबर 2021 शुक्रवार को गोरखपुर स्टेशन से 19.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 14.30 बजे इटारसी, तीसरे दिन 04.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 07 नवंबर 2021, 14 नवंबर 2021 एवं 21 नवंबर 2021 रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 13.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 02 बजे इटारसी, तीसरे दिन 00.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच रहेंगे। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बाँदा, चित्रकूट, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है, अत: इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!