दो बूंद जिंदगी की: पहले दिन 8926 बच्चों को दवा पिलाई

दो बूंद जिंदगी की: पहले दिन 8926 बच्चों को दवा पिलाई

इटारसी। आज रविवार से प्रारंभ पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के 8926 बच्चों को 135 केन्द्रों पर पोलियो की 2 बूंद दवा पिलाई गई। डॉ.एसपीएम चिकित्सालय (Dr.spm hospital) इटारसी में पल्स पोलियो अभियान की रजत जयंती का शुभांरभ शिखा मेलविन हेरी ब्रान्ड एम्बेस्टर ने किया। अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी, विधायक प्रतिनिधि भरत वमा, आईएमए अध्यक्ष डॉ. आर दयाल, अधीक्षक डॉ. एके शिवानी, डॉ. आरके चौधरी टीकाकरण अधिकारी, एस नार्टन एलएचव्ही ने किया। आज ही जन्मे 04 नवजात शिशुओं को 2 बूंद पोलियो दवा पिलाई।
नगर में पल्स पोलियो कार्यक्रम के संचालन के लिये 12 सुपरवाईजर एवं 276 कर्मचारियो को नियुक्ति किया था। डॉ.आरके चौधरी, तथा एस.नार्टन एवं सुपरवाईजरों ने भ्रमण किया। आज इटारसी शहरी क्षेत्र में 6888, रेल्वे अस्पताल न्यूयार्ड में 348, ऑर्डनेंस फैक्ट्री अस्पताल में 733, सीपीई अस्पताल में 88, रेल्वे स्टेशन पर 621, बस स्टैन्ड 234 और मोबाइल टीम ने 14 बच्चों सहित कुल 8926 बच्चों को दवा पिलायी। अभियान अंतर्गत लक्ष्य 17864 के विरूद्ध प्रथम दिन कुल 8926 बच्चों को दवा पिलाई गयी। 1 और 2 फरवरी 2021 को भी अभियान अंतर्गत घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!