इटारसी। रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई, जिसका मुख्य उद्देश्य इटारसी क्षेत्र को पोलियो मुक्त बनाए रखना है।
चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राकेश चौधरी की उपस्थिति में इस महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि भरत वर्मा शामिल हुए। विशेष अतिथि के तौर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के अध्यक्ष डॉ. आर. दयाल, आईएमए के सेक्रेटरी डॉ. रविंद्र गुप्ता, डॉ. रवि टिकरिया, और डॉ. अभिषेक अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता फैलाने पर ज़ोर दिया।
अभियान के दौरान आज जन्मे दो नवजात शिशुओं सहित 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर औपचारिक शुरुआत की गई।इस अवसर पर समाजसेवी संजय मिहानी और आशीष अरोरा सहित चिकित्सालय की लेडी हेल्थ विजिटर (LHV), एएनएम और समस्त चिकित्सालय स्टाफ मौजूद रहा। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि कोई भी बच्चा इस महत्वपूर्ण जीवनरक्षक खुराक से वंचित न रहे।
चिकित्सालय प्रबंधन ने सभी पालकों से अपील की है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएँ और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।








