पहले दिन 5 वर्ष की उम्र तक के 1841 बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो की खुराक
भोपाल/इटारसी। मंडल रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा भोपाल मंडल (Bhopal Division) पर दिनांक 28 से 30 मई तक चलाये जा रहे पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान (Pulse Polio Vaccination Campaign) के तहत पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
28 मई 2023 को अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा (Dr. Ajay Dogra) ने मंडल रेलवे चिकित्सालय में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर की। इस अभियान के तहत भोपाल मण्डल में स्टेशनों सहित रेलवे कालोनियों एवं रेलवे चिकित्सालयों में कुल 12 बूथ बनाये गए थे।
भोपाल-बीना (Bhopal-Bina) एवं भोपाल-इटारसी (Bhopal-Itarsi) के मध्य गाडिय़ों में मेडिकल स्टाफ की 9 टीम द्वारा पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस प्रकार आज के पल्स पोलियो अभियान में रेल कर्मियों के 283 बच्चों एवं गैर रेलवे (यात्रियों सहित अन्य) के 1558 बच्चों सहित कुल 1841 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। यह अभियान 29 एवं 30 मई को भी जारी रहेगा।