Festival Special Train: पुणे-बरौनी-पुणे के मध्य सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी

Festival Special Train: पुणे-बरौनी-पुणे के मध्य सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी

इटारसी। रेलवे (Railway) द्वारा चलायी जाने वाली पुणे-बरौनी-पुणे के मध्य सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (Super Fast Festival Special train) का लाभ इटारसी के लोगों को भी मिलेगा। त्योहारी सीजन (Festival Season) में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए पुणे – बरौनी-पुणे के मध्य (तीन-तीन ट्रिप) पूर्णत: आरक्षित सुपरफ़ास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो कि भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।

गाड़ी संख्या 02143 पुणे-बरौनी जंक्शन फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 15, 20 एवं 22 नवंबर को पुणे स्टेशन से 16.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 04.20 बजे इटारसी पहुंचकर, 04.30 बजे इटारसी से प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.00 बजे बरौनी जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01144 बरौनी जंक्शन-पुणे सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 17, 22 एवं 24 नवंबर को बरौनी जंक्शन स्टेशन से 08.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 07.25 बजे इटारसी पहुंचकर, 07.35 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 20.20 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में अहमद नगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर, एवं समस्तीपुर जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 (एलएचबी) डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है। इसमें सफर सिर्फ कन्फर्म टिकट के साथ ही कर सकते हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!