Indian Railway: पुणे-गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल चलेगी

Indian Railway: पुणे-गोरखपुर-पुणे सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल चलेगी

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway administration) द्वारा त्योहारी सीजन (festive season) में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए पुणे-गोरखपुर-पुणे (Pune-Gorakhpur-Pune) के मध्य पूर्णत: आरक्षित सुपरफ़ास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Reserved superfast festival special train) चलाई जा रही है, जो कि भोपाल मंडल (Bhopal Mandal) के इटारसी, भोपाल, बीना स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार…

गाड़ी संख्या 02031 पुणे-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 14, 17 एवं 21 नवंबर शनिवार, मंगलवार एवं शनिवार को पुणे स्टेशन से 16.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 04:30 बजे इटारसी पहुंचकर, 04.40 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 06.45 बजे भोपाल पहुंचकर, 06.50 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 08.40 बजे बीना पहुंचकर, 08.45 बजे बीना से प्रस्थान कर , 22.30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02032 गोरखपुर-पुणे सुपेरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16, 19 एवं 23 नवंबर सोमवार, गुरुवार एवं सोमवार को गोरखपुर स्टेशन से 01.15 बजे प्रस्थान कर,14.15 बजे बीना पहुंचकर, 14.20 बजे बीना से प्रस्थान कर, 16.05 बजे भोपाल पहुंचकर, 16.10 बजे भोपाल से प्रस्थान कर,18.15 बजे इटारसी पहुंचकर, 18.25 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, अगले दिन 08.05 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में अहमद नगर, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर/डी सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है। इस गाड़ी में सफर सिफऱ् कन्फर्म टिकट के साथ ही हो सकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!