इटारसी। सनातन हिंदू संस्कृति में गुरु की महिमा अपार है। आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है। सोमवार को गुरु पूर्णिमा पर्व पूरी आस्था के साथ विभिन्न मंदिरों एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा श्रद्धा भाव से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर नगर के अनेक स्थानों में स्थित मंदिरों में गुरु का विशेष पूजन अर्चन श्रद्धा भाव से किया जाएगा, वहीं सार्वजनिक स्थानों पर भी गुरु पूजन कर शिष्य उनसे आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। गुरु पूर्णिमा पर्व की महत्ता बताते हुए पंडित विकास शर्मा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर्व पर विषयों के द्वारा अपने गुरु का विशेष पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है, क्योंकि गुरु जीवन में गति प्रदान करता है।
हर युग में गुरु को श्रेष्ठ स्थान दिया गया है और हिंदू सनातन संस्कृति में भी वर्तमान में गुरु की महिमा को अपरंपार बताया गया है। गुरु वह है, जो आपके जीवन का अंधकार दूर करता है। गुरु पूर्णिमा का पर्व आषाढ़ महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व कल & जुलाई, सोमवार को मनाया जाना है।