खरीद सीमा 25 क्विंटल प्रति एकड़ की जाए

खरीद सीमा 25 क्विंटल प्रति एकड़ की जाए

इटारसी। भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) ने आज सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक के बाद किसानों की समस्याओं का एक ज्ञापन अतिरिक्त तहसीलदार ऋतु भार्गव (Tehsildar Ritu Bhargava) को सौंपा।
संघ के जिला प्रवक्ता रजत दुबे (District Spokesperson Rajat Dubey) ने बताया कि समर्थन मूल्य पर 12 क्विंटल प्रति एकड़ खरीदी सीमा निर्धारित है जो उत्पादन से काफी कम है। खरीद सीमा को 25 क्विंटल प्रति एकड़ की जाए। राज्य सरकार ने वर्ष 2017-18 में सोयाबीन एवं मक्का पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस राशि और गेहूं पर 160 रुपए क्विंटल बोनस राशि किसानों के खाते में डाली जाए। मुख्यमंत्री अनुदान ट्रांसफार्मर योजना को पुन: प्रारंभ करने, वर्ष 2020 में आयी बाढ़ से जिले में किसानों को आर्थिक हानि हुई थी, प्रभावित किसानों को राहत राशि, इटारसी तहसील के गांवों में खेत पहुंच सड़क (गोह) निर्माण, जमानी विद्युत फीडर पर 6-4 घंटे शिफ्टिंग की मांग भी ज्ञापन में शामिल है। यह भी जानकारी दी है कि 27 नबंबर को भारतीय किसान संघ जमानी सब स्टेशन का घेराव भी करेगा। ज्ञापन देते समय संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, जिला उपाध्यक्ष मोरसिंह राजपूत, श्यामशरण तिवारी ,लीलाधर राजपूत, सरदार यादव, सुभाष साध, राजेश साध, नरेन्द्र गौर, राममोहन साहू, शेख अहमद खान, जगदीश कुशवाह, राजू तोमर, बृजकिशोर वर्मा, रामस्वरूप चौरे आदि किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!