समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी 27 से

समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी 27 से

होशंगाबाद। समर्थन मूल्य (Support Price) पर चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी 27 मार्च 2021 से जिले में निर्धारित 16 खरीदी केन्द्रों पर की जायेगी।कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्थाएं हो , इसका विशेष ध्यान रखें।उन्होंने खरीदी केन्द्रों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को दिए है। जिला आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय ने बताया कि जिला उपार्जन समिति के अनुमोदन अनुसार होशंगाबाद जिले में एफएक्यू मानक स्तर के चना एवं मसूर का समर्थन मूल्य 5100 रूपए तथा सरसों का 4650 रूपए प्रति क्विंटल की दर से उपार्जन किया जाएगा ।

जिले में निर्धारित 16 उपार्जन केन्द्र

जिला आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय (District Supply Controller Anil Tantuvay) ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील सिवनीमालवा अंतर्गत 5 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं जिनमें शिवपुर उपमण्डी, एसडब्ल्यूसी बानापुरा 3 एवं 4, एसडब्ल्यूसी बानापुरा 24 एवं 25, एसडब्ल्यूसी हथनापुर एवं महावीर वेयरहाउस बानापुरा शामिल हैं। इसी तरह से तहसील डोलरिया में डोलरिया उपमंडी, तहसील इटारसी में इटारसी मंडी, तहसील पिपरिया में 2 उपार्जन केन्द्र पिपरिया मंडी एवं पांडव वेयर हाउस पिपरिया, तहसील बनखेड़ी में दो उपार्जन केन्द्र बनखेड़ी मंडी एवं एसडब्लूसी मछेराकलां, तहसील बाबई में 2 उपार्जन केन्द्र मिनेश वेयर हाउस-2 एवं बालाजी वेयरहाउस, तहसील होशंगाबाद में होशंगाबाद मंडी एवं तहसील सोहागपुर में 2 उपार्जन केन्द्र सोहागपुर उपमंडी तथा सेमरीहरचंद मंडी में एफएक्यू मानक का चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 27 मार्च से किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!