
पंच कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति, भंडारा में हजारों ने ग्रहण की प्रसादी
इटारसी। ग्रैंड एवेन्यू एलकेजी कॉलोनी के नवनिर्मित मंदिर में भगवान भोलेनाथ, माता जगदंबे, शंकर पार्वती, राधा-कृष्ण, राम दरबार, शीतला माता, हनुमान जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा हनुमान जयंती के अवसर पर संपन्न हुई।
होलीपुरा बुधनी के महाराज विजय पांडे के नेतृत्व में पंडितों की टीम ने विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया। 7 दिन से चल रहे पंच कुंडी श्री राम रूद्र महायज्ञ की पूर्णाहूति में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा सपत्नीक शामिल हुए। पूर्व मंडी अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा, अरुण शर्मा, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, उनकी पत्नी श्रीमती सीमा रघुवंशी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, एलकेजी कॉलोनी के डायरेक्टर मांगीलाल गोठी, दिनेश गोठी, निपुण गोठी, सजल गोठी, अशोक अग्रवाल, सुरेश गोयल सहित कॉलोनी समिति के अध्यक्ष मिलिंद रोंगे, सचिव शिव भारद्वाज, शिरीष कोठारी, सत्यम अग्रवाल, पंकज गोयल सहित शहर के गणमान्य नागरिक, कॉलोनी के नागरिक पूर्णाहुति एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए।