सोहागपुर, राजेश शुक्ला। चांदी वाले वेयर हाउस पर टेकापार समिति द्वारा मूंग की खरीदी की जा रही है। शनिवार को वेयर हाउस पर काम करने वाले कर्मचारी सत्यम एवं उसके पिता घनश्याम पर उस समय रॉड एवं डंडे से हमला कर दिया। जब वे मूंग की नमी चेक कर रहे थे।
पुलिस ने घायल सत्यम एवं घनश्याम निवासी गंज मोहल्ला शोभापुर की रिपोर्ट पर आरोपी गण शुभम, विनीत, राम कुमार पुरविया एवं दो अन्य सभी निवासी बमारी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। एसआई एस एल मालवीय ने बताया घायलों के कथन में यह बात सामने आई है कि घायल जब मूंग की नमी चेक कर रहे थे तब आरोपी गणों ने नमी कम करने का कहा सत्यम द्वारा ऐसा नहीं करने पर एवं वेयरहाउस मालिक से बात करने की बात से नाराज आरोपी गणों ने रॉड एवं डंडों से हमला कर दिया। जिससे सत्यम एवं उसके पिता घनश्याम को चोट पहुंची है। जानकारी अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय होशंगाबाद रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद एवं दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294 323 506 34 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है बताया जा रहा है कि चांदी वाले वेयरहाउस का क्षेत्र पुलिस चौकी शोभापुर के क्षेत्राधिकार में है ।झगड़े के बाद चौकी प्रभारी श्री नागले मौके पर पहुंच गए थे।