समस्या निवारण शिविर में 109 आवेदनों का त्वरित निराकरण
केसला। शनिवार को जनपद पंचायत केसला के ग्राम पंचायत सनखेड़ा में जन समस्या निवारण शिविर (samasya nivaran camp) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद सीईओ वंदना कैथल (District CEO Vandana Kaithal), बहादुर चौधरी, विनय यादव, सरपंच उपस्थित रहे। शिविर में सभी विभाग के प्रमुख ने ग्रामीण जनों की शिकायतों का त्वरित निराकरण किया। शिविर में कुल 148 आवेदन आए। जिसमे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 108, राजस्व विभाग के 29, विधुत विभाग के 02, खादय विभाग के 05, पी डब्लू डी के 01, सिंचाई विभाग के 01 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 109 आवेदनों का तत्काल संबधित विभाग द्वारा निराकरण किया गया।
TAGS Hot News