इटारसी। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा (Bharatiya Janata Party Pichda Varg Maorcha) के जिला अध्यक्ष जय किशोर चौधरी (District President Jai Kishore Chaudhary) ने कहा है कि भगवान श्रीराम के अस्तित्व को सुप्रीम कोर्ट में नकारने वाली कांग्रेस के कार्यकर्ता आज श्रीराम (Shri ramji) और श्री हनुमान (Shri Hanuman) की शरण में पहुंचे हैं। यह निश्चित तौर पर लगने लगा है कि कांग्रेसियों के पास पिछली गलतियों का पश्चाताप करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता बचा नहीं है।
श्री चौधरी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सुंदरकांड (Sundarkand) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम तो स्वागत करते हैं कि कांग्रेस ने अपने को कुकर्मों द्वारा 15 महीने की अल्पसरकार में सत्ता के मद में आकर जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे बनवाकर उनको प्रताडि़त किया था, आज तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता स्वयं किसी भी प्रकरण में आवेदक नहीं हैं, फिर भी भारतीय जनता पार्टी के ऊपर इस प्रकार का दोषारोपण किया जाना गलत है। किंतु फिर भी कांग्रेस के सभी मित्रों में सद्बुद्धि आई है, निश्चित रूप से स्वर्ग और नर्क यहीं पर है। पाप और पुण्य की सजा यही भोगनी पड़ती है। जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा। और कांग्रेसियों में आई हुई सद्बुुद्धि का मैं स्वागत करता हूं। भगवान सभी का भला करेंगे।