इटारसी। त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनावों (Three Tier Panchayat General Elections) के लिए प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरने की प्रक्रिया चल रही है। केसला ब्लाक (Kesla Block) में जनपद सदस्य, पंच, सरपंच के प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर रहे हैं। अब तक केसला ब्लाक की ग्राम पंचायतों के प्रत्याशियों की जो तस्वीर सामने आय है उसमें केसला ग्राम पंचायत (Kesla Gram Panchayat) में सरपंच के लिए राधा किन्नर (Radha Kinnar) ने भी नामांकन दाखिल किया है।
सहायक रिटर्निंग आफिसर केसला (Assistant Returning Officer Kesla,) के अनुसार अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित ग्राम पंचायत केसला में अब तक छनिया जसवंत और राधा किन्नर के नामांकन प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा घोघरा रैयत से शकुन इवने, झुनकर से रामनाथ रमेश, मोरपानी से रजनी कास्दे, और घनश्याम, पिपरियाकलॉ से रेखा धनीराम तथा रानीपुर पंचायत से शिवनारायण चौखेलाल के नामांकन प्राप्त हुए हैं। ये 4 जून तक की स्थिति है।