
ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में लगायी रेडियम पट्टी
होशंगाबाद। धान के सीजन में कृषि उपज मंडियों (Krasi Upaj Mandi) में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियां आ रही हैं जो रात के वक्त मुख्य मार्गों पर भी खड़ी रहती हैंजिससे कई बार दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। आरटीओ ने सड़क दुर्घटना की संभावना को देखते हुए ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेडियम पट्टी लगाने का अभियान प्रारंभ कराया है।
कृषि उपज मंडी के में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया के दिशा निर्देशन में ट्रैक्टर- ट्रालियों में रेडियम (Radium) पट्टी लगायी गई है। आरटीओ श्री तेनगुरिया ने किसानों को समझाया और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने ट्रालियों में रेडियन पट्टी लगाने की सलाह दी। आरटीओ और उनकी टीम ने आज होशंगाबाद की कृषि उपज मंडी में जाकर वहां खड़े दर्जनों ट्रैक्टर ट्रालियों में रेडियम पट्टी लगायी और जागरूकता अभियान चलाया।
CATEGORIES Sport Stories