इटारसी। सिंधी व्यापार महासंघ (Sindhi vyapar mahasangh) का आज गठन किया गया। जिसमें अभिनेता राहुल चेलानी को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सचिव का पद विक्रम बिजलानी एवं कोषाध्यक्ष का दायित्व महेश बलेचनी को सौंपा गया। सिंधी व्यापार महासंघ में एक दर्जन संरक्षक होंगे। सिंधी व्यापार महासंघ की कार्यकारिणी में कन्हैया सोनू गुरियानी को उपाध्यक्ष एवं सहसचिव ओम सोनी, नरेश गंगलानी, सह कोषाध्यक्ष मनीष वसानी एवं प्रवक्ता अनिल मिहानी को बनाया गया है। सिंधी व्यापारी महासंघ में अलग-अलग व्यापार करने वाले दो एवं अधिक सदस्यों को शामिल कर सुपर 50 टीम भी बनाई गई है।