राहुल की पदयात्रा नहीं, कंटेनर की यात्रा है

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा पदयात्रा नहीं बल्कि कंटेनर की यात्रा है। आज ही वे कार से बुरहानपुर आये, जहां से यात्रा ने मप्र में प्रवेश किया। विधायक ने यह बात साईं फॉरच्यून सिटी सोनासांवरी में आयोजित भूमिपूजन समारोह के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि कांगे्रस ने वर्षों शासन किया, लेकिन कभी नहीं सोचा कि गांवों में भी लोग रहते हैं। जब-जब भाजपा सत्ता में आयी, तब-तब गांवों की रोड सहित अन्य विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोनासांवरी-सांवलखेड़ा मार्ग भी भाजपा शासनकाल में ही बना है, पहले इसका भूमिपूजन तत्कालीन राजस्व मंत्री मधुकरराव हर्णें ने किया था, फिर हमने किया और अब यह तीसरी बार इसका भूमिपूजन हो रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!