नए साल में इटारसी जंक्शन पर मिलेगी रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा
rail coach restaurant in itarsi

नए साल में इटारसी जंक्शन पर मिलेगी रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा

इटारसी। भोपाल की तर्ज पर इटारसी जंक्शन (Itarsi Junction) पर नए साल में रेल यात्रियों और आमजन को रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा मिल सकती है। रेल कोच रेस्टोरेंट के लिए मंगलवार को फर्म ने रेल अधिकारियों के साथ मिलकर चिन्हित जगह का निरीक्षण किया। यह रेल कोच रेस्टोरेंट फरवरी के अंत तक चालू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार रेलवे ने रेलवे की खाली जमीनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनाने की योजना बनाई है जिसके तहत भोपाल में एक रेल कोच रेस्टोरेंट स्थापित हो चुका है। अब उसी तर्ज पर इटारसी जंक्शन पर रेल कोच रेस्टोरेंट की स्थापना का प्रयास किया जा रहा है। मुंबई की फर्म पीयूष ट्रेडर्स को यह रेल कोच रेस्टोरेंट संचालित करने के लिए अधिकृत किया गया है। इस रेल कोच रेस्टोरेंट में वेज और नॉनवेज भोजन के साथ ही थ्री स्टार होटलों के समान सुविधाएं दी जाना प्रस्तावित है। वही लोगों के लिए इन सुविधाओं के दाम बहुत नॉर्मल रखने की बात भी फर्म ने रीजनल वॉइस न्यूज़पेपर से बातचीत में कही है। प्रबंधन ने बताया है कि यात्रियों के अलावा गैर रेल यात्रियों के लिए भी खानपान की सुविधा नॉमिनल दाम पर रखी जाएगी। यह रेल कोच रेस्टोरेंट जीआरपी थाने के पीछे खाली पड़ी जमीन पर बनाया जाना है। फिलहाल रेलवे से पीयूष ट्रेडर्स फर्म रेल कोच लेने के लिए बातचीत कर रही है। पीयूष ट्रेडर्स के मैनेजर विधित भटनागर ने बताया कि हमने जमीन फाइनल कर दी है। फरवरी माह के अंत तक हम रेल कोच रेस्टोरेंट हर हाल में चालू करने की तैयारी में है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!