रेल मंडल प्रबंधक ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने की अपील की

रेल मंडल प्रबंधक ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने की अपील की

भोपाल। प्रदेशभर में पिछले दिनों से लगातार बारिश के कारण के रेलवे पुलिया(Railway Puliya) में पानी भरा रहा है। ऐसे में भोपाल रेल मंडल के प्रबंधक उदय बोरवणकर(Rail Board Manager Uday Borwankar) ने सड़क वाहन चालकों से सावधानी बरते की अपील की है। प्रबंधक ने अपली करते हुए कहा कि रेलवे पुलिया से बाहन निकलते समय सावधानी रखें। साथ ही वाहन निकालने से पहले सुनिश्चित किया जाये कि वाहन निकल पाएगा या नहीं। बता दें कि भारी वर्षा के कारण जगह-जगह पर रेल लाइन के पार जाने-आने के लिए बनाए गए अंडर पास (LHS) में पानी भर रहा है। मण्डल रेल प्रशासन द्वारा पम्प लगाकर पानी के निकासी की व्यवस्था की गई है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण पानी निकासी से अधिक चारों ओर से पानी का भराव हो रहा है। ऐसे में व्यवस्था के साथ-साथ स्वयं सतर्क रहें। जिससे कि कोई असुविधा न हो।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!