इटारसी। रेलवे कालोनी नयायार्ड (Railway Colony New yard) के आवास क्रमांक 488 डी में अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में अलमारी में रखे जेवर चुरा लिये। चोरी गये जेवरों की कीमत 38 हजार रुपए बतायी जा रही है।
नयायार्ड निवासी इंदिरा पति राजू तिवारी 51 वर्ष ने पुलिस को शिकायत दर्ज करायी है कि 11 दिसंबर 25 दिसंबर के बीच उनके सूने आवास से अज्ञात चोरों ने जेवर चुराये हैं। पहले घर में तलाश करने के बाद आज उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करायी है।