नर्मदापुरम। होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के सालेचौका में सांसद के प्रयासों से रेल ओवरब्रिज स्वीकृत हुआ है।
संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले के सालेचौका रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनाए जाने की क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) के प्रयासों से भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने संयुक्त रूप से स्वीकृति की मुहर लगाई है। इसका शीघ्र टेंडर जारी किया जाएगा।