जबलपुर मंडल में ओएचई ब्रेकडाउन के चलते रेल यातायात प्रभावित

Post by: Rohit Nage

Rail traffic affected due to OHE breakdown in Jabalpur division

इटारसी। जबलपुर मंडल के मदन महल स्टेशन पर 30 दिसम्बर 2024 रात्रि में ओएचई ब्रेक डाउन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उक्त रेलखंड पर अप एंड डाउन दोनों रेल लाइन यातायात प्रभावित रहने के कारण गुजरने वाली कुछ रेलगाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है।

रेलगाडिय़ों की जानकारी

  • 30 दिसम्बर 2024 को चल रही गाड़ी संख्या 11046 धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस को कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर चलाने का निर्णय लिया गया है।
  • 30 दिसम्बर 2024 को गाड़ी संख्या 01154 दानापुर-मनमाड़ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को कटनी से वाया कटनी-बीना-इटारसी होकर चलाने का निर्णय लिया गया है।
  • 30 दिसम्बर 2024 को चल रही गाड़ी संख्या 22146 रीवा – भोपाल ट्रेन को कटनी से वाया कटनी-सागर-बीना होकर चलाने का निर्णय लिया गया है।

सूचना प्राप्त होते ही रेल प्रशासन द्वारा तत्परता दिखाते हुए रेलखण्ड पर सुधारकार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। जल्द से जल्द रेलखण्ड पर रेल परिचालन चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा हेल्प लाइन जारी की गयी हैं।

जबलपुर, हेल्प लाइन नंबर

0761-2677638
0761-2624731
0761-2626617
0761-2624732

कटनी, हेल्प लाइन नंबर

07622-235033
8305100365.

error: Content is protected !!