इटारसी। रेलवे जंक्शन पर कर्मचारियों की सजगता से विशाखापट्टनम-नई दिल्ली समता एक्सप्रेस के साथ बड़ा हादसा होने से बच गया है।
ट्रेन नंबर 02887 के कोच क्रमांक 12275, S-6 के लीडिंग ट्रॉली में कर्मचारी ने क्रैक देखा। उन्होंने तुरंत एस टी आर पर कंफर्म किया और कोच को ट्रेन से अलग कराया। इस प्रक्रिया में रासबिहारी मीणा नामक कर्मचारी की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने ही रोलिंग इन के दौरान कोच में क्रेक देखा।