इटारसी। रेलवे बोर्ड (Railway Board) के चेयरमेन (Chairman) और सीईओ सतीश कुमार (CEO Satish Kumar) कल इटारसी (Itarsi) और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station) का विजिट करेंगे। वे 22 सितंबर की सुबह 8:20 बजे इटारसी पहुंचेंगे। सुबह 9:30 से 12:30 तक इटारसी में अमृत स्टेशन का निरीक्षण और रेलवे यार्ड (Railway Yard) में निरीक्षण करेंगे।
इस दौरान वे इटारसी लॉबी और लोको पायलट (Loco Pilot) और असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद रेलवे यार्ड में इलेक्ट्रिक लोको शेड (Electric Loco Shed) और डीजल लोको शेड (Diesel Loco Shed) का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक इटारसी से रानी कमलापति तक रेलवे सेक्शन का विंडो निरीक्षण करेंगे। सतीश कुमार 1986 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स (Indian Railway Service of Mechanical Engineers)अधिकारी हैं। उन्होंने मार्च 1988 में रेलवे ज्वाइन किया था।