हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

रेलवे बोर्ड चेयरमेन ने जीएम के साथ किया हबीबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय रेल का विश्व स्तरीय पुनर्विकसित नवीनीकृत हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) तैयार है। देर रात सीईओ एवं चेयरमैन, रेलवे बोर्ड सुनीत शर्मा (Railway Board Sunit Sharma) ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास योजना के तहत किये निर्माण एवं विकास कार्यों तथा स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय, मुख्यालय जबलपुर के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं अन्य अधिकारी और डेवलपर कंपनी बंसल पाथ-वे प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर तथा अधिकारी भी उपस्थित रहे। श्री शर्मा ने बताया कि हबीबगंज रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में तैयार किया है। यह रेलवे स्टेशन अन्य स्टेशनों के विकास के लिए आदर्श साबित होगा।

इन क्षेत्रों में किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान शर्मा ने स्टेशन के मुख्य भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, कवर ओवर प्लेटफॉर्म, कॉनकोर्स एरिया, भूमिगत मार्ग (सबवे), लाइटिंग व्यवस्था एवं अन्य यात्री सुविधाओं की दिशा में किये गए कार्यों का गहन निरीक्षण कर महाप्रबंधक से चर्चा की। इसके साथ ही रात्रि के समय नवीनीकृत हबीबगंज रेलवे स्टेशन बिल्डिंग को तिरंगे जैसी रंगबिरंगी लाईटिंग से सजाया गया।

एयर कॉनकोर्स एरिया में सुविधाएं देखीं
नई स्टेशन बिल्डिंग के प्रथम प्रवेश द्वार से होते हुए एयर कॉनकोर्स एरिया में पहुंचकर वहां की सफाई और यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। कॉनकोर्स एरिया में लगाये मटेरियल, फ्लोरिंग की जानकर ली। श्री शर्मा ने भविष्य में उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। आकर्षक एअर कॉन्कोर्स का मुआयना करते हुए शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की।

सुविधाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की
नियंत्रण कक्ष, स्टेशन परिसर की मॉनिटरिंग सिस्टम के अंतर्गत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा की जानकारी ली। स्टेशन परिसर की सफाई एवं अन्य उपलब्ध सुविधाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। भूमिगत मार्ग के निरीक्षण में फायर सिस्टम, सीसीटीवी, ड्रेनेज सिस्टम का जायजा लिया। उन्होंने दूसरे दिन हबीबगंज रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार से होते हुए गहनता से निरीक्षण की शुरुआत की।

महिलाओं के लिए सुविधा पर चर्चा
एयर कॉनकोर्स में उपलब्ध यात्री सुविधाओं के बारे में ध्यान आकर्षित कर प्रमुखता से चर्चा की। विशेषकर महिला प्रतीक्षालय के निरीक्षण में सुविधाओं पर चर्चा कर विशेष ध्यान रखने निर्देश दिये। भविष्य में हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या में बढ़ोत्तरी एवं अन्य यात्री सुविधाओं में आधुनिक ट्रैवलेटर, एस्केलेटर, लिफ़्ट एवं प्लेटफार्मों पर सूचना प्रणाली बढ़ाई जायेंगी। ट्रैक के ऊपर सुविधायुक्त एयर कॉनकोर्स में बहुउपयोगी स्टॉल की भी व्यवस्था की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!