जीतकर लौटी रेलवे बॉयज क्लब का स्वागत किया

जीतकर लौटी रेलवे बॉयज क्लब का स्वागत किया

इटारसी। नगर की रेलवे बॉयज फुटबाल क्लब (Railway Boys Football Club) ने सिवनी बानापुरा (Seoni Banapura) में आयोजित अंडर-19 इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता (Under-19 Inter School Football Competition) एवं जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल (Final) में पैरामाउंट क्लब होशंगाबाद (Paramount Club Hoshangabad) को 3-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी (Trophy) पर कब्जा किया।


विजेता टीम रेलवे बॉयज फुटबॉल टीम के इटारसी आगमन पर जयस्तंभ चौक पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेंद्र ओझा (Jitendra Ojha), सुनील बाजपेई (Sunil Bajpai), वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक शर्मा (Ashok Sharma), नितिन मैना (Nitin Maina), संजय पप्पू गुरियानी (Sanjay Pappu Guriani), धर्मेंद्र रणसूरमा (Dharmendra Ransurma) एवं सैकड़ों ने स्वागत किया। इस दौरान आतिशबाजी ढोल धमाके के साथ जश्र मनाया।
CATEGORIES
TAGS
Share This

AUTHORRohit

I am a Journalist who is working in Narmadanchal.com.

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!