---Advertisement---

ऑनलाइन मिलेंगे रेलवे दिव्यांगजन पहचान पत्र

By
On:
Follow Us
  • मंडल कार्यालय आने-जाने से मिलेगी मुक्ति

इटारसी। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल पर रेलवे दिव्यांग पहचान पत्र (यूनिक आई डी कार्ड) बनाने की प्रक्रिया 01 सितंबर 2023 से पूर्णत: ऑनलाइन की जा रही है। ऑनलाइन दिव्यांग रेलवे पहचान पत्र बनवाने के लिए www.divyangjanid.indianrail.gov.inपोर्टल पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती रश्मि बघेल ने बताया कि अब दिव्यांगजनों को रेल यात्रा के लिए किराये में मिलने वाली रियायत के लिए दिव्यांग पहचान पत्र बनवाने के लिए मंडल कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। वह घर बैठे मोबाइल से ही दिव्यांग पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पर की जा रही कार्यवाही की अद्यतन जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से मिलती रहेगी।

इस प्रक्रिया में पारदर्शिता होने के साथ ही दिव्यांग रेलवे पहचान पत्र बनने में शीघ्रता आएगी, साथ ही समय की भी बचत होगी। इस संबंध में किसी जानकारी/सहायता के लिए हेल्प लाइन नंबर 9630951262 पर कार्यालयीन दिवस में संपर्क किया जा सकता है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!