इटारसी। सोमवार, 20 मार्च को रेलवे की समस्त लॉबी पर एआईआरएफ द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन कराया जा रहा है। उसी कड़ी में इटारसी लॉबी पर कल सोमवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक प्रदर्शन किया जायेगा।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, केके शुक्ला, भूमेश माथुर, मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी, सचिव प्रदीप मालवीय, वकील सिंह रामस्वरूप, दीपक कुमार, आरिफ, रविंद्र चौधरी, तौसीफ खान, गोलू मैना, विनोद कुशवाहा, रामबाबू, जीतू केवट ने इटारसी की तीनों शाखाओं के सभी पदाधिकारियों, युवा विंग से अपील की है कि रेलवे बोर्ड के मनचाहे कर्मचारी विरोधी आदेशों के खिलाफ कल दोपहर 12 बजे स्टेशन लॉबी के सामने एकत्र होकर लाल झंडे को मजबूत बनाएं।