रेलवे जीएम ने रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों की प्रगति का लिया जायजा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय (Mrs. Shobhana Bandopadhyay) ने इटारसी-मथेला रेलखंड में सघन सेफ्टी इंस्पेक्शन किया (Safety Inspection)। इस रेलखंड पर स्थित विभिन्न स्टेशनों, समपार फाटकों एवं ब्रिजों का संरक्षा संबंधित कार्यों एवं अधोसरंचना संबंधी विकास कार्यों का निरीक्षण किया।

श्रीमती बंदोपाध्याय ने पमरे मुख्यालय के प्रमुख अधिकारियों सहित भोपाल मण्डल (Bhopal Division) के मण्डल रेल प्रबंधक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इटारसी-मथेला रेलखण्ड (Itarsi-Mathela Railway Division) पर स्थित स्टेशनों, रेल पथ, ओएचई, ब्रिजों, लेवल क्रॉसिंग एवं सिग्नल प्रणाली का निरीक्षण किया। विशेषकर इस रेलखंड के अंतर्गत आने वाले बनापुरा (Banapura), हरदा (Harda), खिरकिया (Khirkiya) एवं मथेला के पास लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 182 पॉइंट और ब्रिज नंबर 603/01 पर सघन संरक्षा निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने निर्देश दिये। महाप्रबंधक ने सिंगनलिंग प्रणाली, परिचालन में संरक्षा अन्य अधोसरंचना कार्यों तथा स्टेशनों के संरक्षा संबंधी कार्यों और स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, सफाई व्यवस्था एवं अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत चल रहे कार्य की प्रगति की समीक्षा कर निरीक्षण किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं एवं अधोसरंचना कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित तिथि पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सिंगनलिंग प्रणाली एवं संरक्षा का किया निरीक्षण

अमृत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित हो रहे बानापुरा, हरदा एवं खिरकिया स्टेशन पर मुख्य स्टेशन बिल्डिंग, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफार्म, स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, सर्कुलेटिंग एरिया की सफाई एवं फुट ओवर ब्रिज सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया एवं जरूरी सुधार के निर्देश दिए। जीएम ने स्टेशन मास्टर के रूम में सहायक स्टेशन मास्टर एवं संकेत एवं दूरसंचार विभाग के स्टाफ के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए रेल परिचालन एवं सिंगनलिंग प्रणाली के सरंक्षा से संबंधित जानकारियों से अवगत और आवश्यक निर्देश दिए। विशेषकर सिग्नल प्रणाली स्टाफ के बीच में पहुंचकर सेफ्टी की जानकारी से रूबरू हुई।

महाप्रबंधक ने स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों के मॉडल एवं ले-आउट प्लान का भी अवलोकन के साथ ही स्टेशन पर निर्मित होने वाले अन्य कार्यों के बारे में मंडल अधिकारियों से जानकारी ली जिसमें दिव्यांग यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सुरगांव बंजारी और चारखेड़ा खुर्द के मध्य किमी 603/1 पर स्थित ब्रिज का संरक्षा संबंधी कार्यों का जायजा लिया और मथेला स्टेशन पहुंच कर समपार फाटक संख्या 182, मथेला यार्ड एवं पॉइंट एंड क्रासिंग का संरक्षा संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी (Devashish Tripathi) अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!