इटारसी। डीजल शेड इटारसी (Diesel Shed Itarsi) में या कलमेशरा वेल्डिंग प्लांट (Kalmeshra Welding Plant) के पास ऑक्सीजन प्लांट लगे तो जिले के लोगों को काफी राहत मिल सकती है। यह मांग पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल (West Central Railway Bhopal Division) के सलाहकार समिति के सदस्य दीपक हरिनारायण अग्रवाल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल (Rail Minister Piyush Goyal) एवं सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) को ट्वीट एवं मेल कर की है। रेलवे के भोपाल मंडल की डीआरयूसीसी कमेटी की सलाहकार समिति के सदस्य दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Member Deepak Harinarayan Agrawal) ने कहा कि इटारसी रेलवे क्षेत्र कई बीघा क्षेत्रफल में फैला हुआ है। वहां साधन भी हैं, संसाधन भी है। और बड़ी तादाद में कर्मचारी भी हैं। इस क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाने से पूरे होशंगाबाद जिले के साथ-साथ मध्यप्रदेश के लोग लाभान्वित हो सकेंगे। इटारसी डीजल शैड, वेल्डिंग प्लांट, भोपाल कोच फैक्ट्री की तरह ही रेलवे के पास देश में अनेकों फैक्ट्री हैं जिनमें यह प्रयोग किया जा सकता है।
रेल मंत्री को भेजे मेल में उन्होंने लिखा है कि रेलवे के खुद के अपने अस्पताल हैं। उन अस्पतालों में भी छोटे ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen plant) लगाए जाने चाहिए ताकि वहां पर भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन के लिए कहीं और टकटकी लगाकर न देखना पड़े। श्री अग्रवाल ने रेल मंत्रालय एवं पीएमओ को भी ट्वीट एवं मेल किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से भी आग्रह किया है कि यदि उचित समझा जाए तो रक्षा मंत्रालय की तर्ज पर तत्काल प्रभाव से विदेशों से ऑक्सीजन के रेडीमेड प्लांट मंगाकर स्थापित किए जाने चाहिए ताकि सप्ताह 2 सप्ताह में ही लोग राहत की सांस ले सकें।