इटारसी। मण्डल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल पर 16 सितंबर से 02 अक्टूबर 2023 तक विभिन्न गतिविधियों द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज स्वच्छ आहार दिवस पर नामित अधिकारियों के नेतृत्व में मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर संचालित खान-पान यूनिटों/स्टालों, फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूमों, स्वास्थ्य यूनिटों आदि का निरीक्षण कर खान-पान सामग्री की जांच की गई।
इस दौरान प्लेटफॉर्मों पर स्थित खानपान स्टालों पर बैचे जा रहे पैकिंग आइटमों की वैधता तिथि, बोतलों में बिक रहे पानी की गुणवत्ता एवं उनपर अंकित वैधता तिथि एवं निर्माण तिथि की जांच की गई तथा स्टॉलों की साफ सफाई सुनिश्चित की गई। भोपाल स्टेशन पर संचालित फुड प्लाजा एवं इटारसी, भोपाल, बीना एवं गुना स्टेशन पर संचालित रिफ्रेशमेंट रूम का गहन निरक्षण कर बैची जा रहीं, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं उनकी वैधता की जांच की गई। इस अभियान के अंतर्गत हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, गुना , शिवपुरी आदि स्टेशनों पर अधिकारियों और पर्यवेक्षक कर्मचारियों द्वारा पैक्ड खान पान सामग्री की निर्माण तिथि एवं वैधता तिथि की गहन जांच की गई।
इसके साथ ही अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्मों, कांकोर्स एरिया, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी, रेलवे ट्रैक, स्टेशन यार्ड एरिया, शौचालयों आदि का गहन साफ सफाई सुनिश्चित कराई, साथ ही यात्रियों से स्टेशन पर कचरे को निर्धारित डस्टबिन में ही डालने, प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बन्द करने एवं स्टेशन की स्वच्छता बनाये रखने में रेल प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।