---Advertisement---

Railway Peon Recruitment 2023 : रेल दावा अधिकरण विभाग में निकली चपरासी सहित अन्‍य पदों पर डायरेक्‍ट भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन

By
On:
Follow Us

Home Page>>>

रेल दावा अधिकरण भर्ती 2023 (Railway Peon Recruitment 2023)

Railway Peon Recruitment 2023 : रेल दावा अधिकरण (Railway Claims Tribunal) ने चपरासी (Peon) और स्‍टेनोग्राफर (Stenographer) पदों की पूर्ति के लिए 04 पदों पर डायरेक्‍ट भर्ती निकाली हैं। इक्‍छुक उम्‍मीदवार नीचे दी गई निर्धारित दिनांक पर सीधे उपस्थित होकर इंटरव्‍यू में शामिल हो सकते है।

सरकारी और प्राईवेट भर्ती की सबसे पहले, सही जानकारी के लिए दी गई लिंक के माध्‍यम टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करें।

टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करनें के लिए क्लिक करें – Click here

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे – महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है।

इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्‍यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि21/11/2023 से
Railway Claims Tribunal Direct Vacancy 2023

आयु सीमा (Age Limit)

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा45 वर्ष
Railway Claims Tribunal Direct Vacancy 2023
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2024 से की जायेगी।
  • आयु में छूट केन्‍द्र सरकार के नियम अनुसार दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (Railway Direct Vacancy 2023 : Application Fee)

जरनल / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए00
एससी / एसएसटी वर्ग के लिए00
Railway Claims Tribunal Direct Vacancy 2023
  • कोई आवेदन शुल्‍क नहीं।

वेतन (Salary)

  • इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को भर्ती के अनुसार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

पदों के नाम एवं संख्‍या (Name of Posts / No.)

पदों के नामपदों की संख्‍याइंटरव्‍यू तिथि
चपरासी (Peon)0204/12/2023 समय 11:00 बजे
स्‍थान – रेल दावा अधिकरण, रेलवे स्‍टेशन जंक्‍शन, पुरानी पीआरएम बिल्डिंग वाराणसी
स्‍टेनोंंग्राफर (Stenographer)0205/12/2023 समय 11:00 बजे
स्‍थान – रेल दावा अधिकरण, रेलवे स्‍टेशन जंक्‍शन, पुरानी पीआरएम बिल्डिंग वाराणसी
कुल पद04
Railway Peon Recruitment 2023

शैक्षणिक योग्यता (RCT Indian Rail Bharti 2023 : Educational Qualification)

चपरासी (Peon)

  • इस भर्ती का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।

स्‍टेनोंंग्राफर (Stenographer)

  • इस भर्ती का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही स्‍टेनों टाईपिंग का अच्‍छा ज्ञान होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्‍यता और अनुभव संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ें।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • इंटरव्‍यू
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • मेडिकल टेस्‍ट
  • चयन

आवेदन कैसे करें (How To Apply)

  • Railway Claims Tribunal Direct Vacancy 2023 : रेल दावा अधिकरण का आवेदन करने के लिए आवेदक नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से आवेदन फार्म डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर, सभी संबंधित दस्‍तावेजों की 02 प्रति और फोटो के साथ निर्धारित की गई इंटरव्‍यू तिथि/स्‍थान पर पहुंचे।

Railway Claims Tribunal Direct Vacancy 2023

Important Links

Application FormPeon :: Stenographer
Official NotificationPeon :: Stenographer
Join TelegramClick here
Official WebsiteClick here
Top Govt Vacancy Oct / Nov MonthClick here
MP Govt New VacancyClick here
Railway Claims Tribunal Direct Vacancy 2023

Home Page>>>

सरकारी और प्राईवेट भर्ती की सबसे पहले, सही जानकारी के लिए दी गई लिंक के माध्‍यम टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करें।

टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करनें के लिए क्लिक करें – Click here

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Related News

Leave a Comment

error: Content is protected !!