इटारसी। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patle) का जन्म दिवस पूरे भोपाल मंडल में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
आज मंडल कार्यालय के प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। मंडल रेल प्रबंधक के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों, डिपो कार्यालयों में नामित अधिकारियों, स्टेशन/डिपो प्रभारियों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
रेलवे स्कूल इटारसी में डिबेट/निबंध प्रतियोगिता
भोपाल मंडल पर मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह की कड़ी में आज रेलवे स्कूल इटारसी में डिबेट/निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के ब’चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।