इटारसी। रेलवे सुरक्षा बल इटारसी ने रेल यात्रा के दौरान बच्चों के परिजनों से बिछडऩे पर बच्ची का सकुशल रेस्क्यू कर उसे परिजनों से मिलवाया। आरपीएफ ने इटारसी में अकेली मिली बच्ची को परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।
जानकारी के अनुसार इटारसी स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक राजेश यादव ने प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर एक 10 वर्षीय बच्ची को लावारिस हालत में पाया। पूछताछ में उसने अपना नाम शिफा पिता सलीम खान, निवासी ग्राम खराश, जिला गोंडा बताया। बच्ची ने बताया कि वह गोरखपुर जा रही थी और खाने का सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरी थी, लेकिन ट्रेन चल दी और वह पीछे छूट गई।
बच्ची को सुरक्षित आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया और बाल संरक्षण इकाई को सूचित किया गया। मेडिकल जांच के बाद बालिका गृह ‘मुस्कान’ में बच्ची को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।