इटारसी। उत्तर एवं दक्षिण भारतीय संस्कृति को सहेजे हुए गाड़ी संख्या 22670 पटना-एर्नाकुलम (काशी-तमिल संगमम) ट्रेन के आज बुधवार को इटारसी स्टेशन पर 10.15 बजे पहुंचने पर रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन प्रबंधक सहित सभी सुपरवाइजर कर्मियों द्वारा गाड़ी से आये प्रतिनिधियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत सभी डेलीगट्स के चेहरे खुशी से खिले हुए नजर आ रहे थे। यह गाड़ी इटारसी स्टेशन से 10.35 गन्तव्य के लिए रवाना हुई। काशी-तमिल संगमम 2022 ‘आजादी का अमृत महोत्सवÓ के हिस्से के रूप में भारत सरकार की एक पहल है।
यह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारतÓ की भावना का उत्सव है और तमिल भाषा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का भी उत्सव मनाया जा रहा है। जिसका एक नज़ारा आज इटारसी स्टेशन पर भी देखने को मिला।