---Advertisement---

रेल पुलिस अधीक्षक ने किया जीआरपी के नये थाने का शुभारंभ

By
On:
Follow Us

इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सामने पुराने गार्ड रनिंग रूम (Guard Running Room) में आज जीआरपी (GRP) के नए थाने का शुभारंभ रेल पुलिस अधीक्षक हितेष चौधरी (Railway Police Superintendent Hitesh Chaudhary) ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीनियर डीईएन अभिषेक मिश्रा (Senior DEN Abhishek Mishra), एडिशन एसपी प्रदीप पटेल (Addition SP Pradeep Patel), डीएसपी महेंद्र सिंह (DSP Mahendra Singh), एईएन एके मालवीय (AEN AK Malviya), स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र सिंह चौहान (Station Manager Devendra Singh Chauhan), आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके बाजपेयी (RPF Inspector SK Bajpai), इटारसी जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान (Itarsi GRP station incharge Ramsnehi Chauhan), सिटी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला (City police station in-charge Gaurav Bundela) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में एसआरपी हितेष चौधरी ने कहा कि इटारसी जंक्शन बहुत महत्वपूर्ण जंक्शन है। उसके लिए पुराने थाने की जगह कम पड़ती थी। अब थाना एक बेहतर जगह आ गया है। यहां और जो भी कमियां हैं, उन्हें हम दूर करने का प्रयास करेंगे। जीआरपी स्टाफ को प्रयास करना चाहिए कि वह थाने में आने वाले फरियादी की बहुत अच्छे से सहायता करें। जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान नए थाने में कुछ जरूरी संसाधनों की कमी होने का जिक्र भी वरिष्ठ अधिकारियों से किया।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!