इन स्टेशनों के मध्य भी रेलवे चलाएगा परीक्षा स्पेशल

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन के मध्य एक-एक ट्रिप परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो भोपाल मण्डल के बीना, विदिशा, इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गंतव्य को जाएगी।
04002 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन 07 मई 2022 को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से 23 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 08.20 बजे बीना, 09.38 बजे विदिशा, 10.50 बजे भोपाल, 12.40 बजे इटारसी, 13.55 बजे पिपरिया, 15.00 नरसिंहपुर, 16.20 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04001 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 मई 2022 को जबलपुर स्टेशन से 22 बजे प्रस्थान कर, 23.10 नरसिंहपुर, अगले दिन 00.10 बजे पिपरिया, 01.10 बजे इटारसी, 03.00 बजे भोपाल, 03.40 बजे विदिशा, 05.08 बीना, 14.40 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 17 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित कुल 24 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी आगरा कैन्ट, वीरांगना लक्ष्मीबाई, बीना, विदिशा, भोपाल, इटारसी, पिपरिया एवं नसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

कुछ गाडियों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कुछ गाडिय़ों में आवश्यकतानुसार सामान्य/शयनयान श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस में 07, 08 एवं 09 मई को 03 सामान्य/शयनयान श्रेणी, गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर -इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में 07 एवं 08 मई को 01 सामान्य/शयनयान श्रेणी, गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस में 07, 08, 09 एवं 10 मई को 02 सामान्य कुर्सीयान श्रेणी, गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस में 07, 08 एवं 09 मई को 02 सामान्य/शयनयान श्रेणी, गाड़ी संख्या 11117 इटारसी- प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस में 07, 08 एवं 09 मई को 02 सामान्य/ शयनयान श्रेणी कोच आवश्यकता/उपलब्धता के अनुसार प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए जोड़े जाएंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!