रेलकर्मियों को शीघ्र मिलेगा पदोन्नति, रात्रिकालीन भत्ते का लाभ

रेलकर्मियों को शीघ्र मिलेगा पदोन्नति, रात्रिकालीन भत्ते का लाभ

इटारसी। रेलवे कर्मचारियों को शीघ्र ही पदोन्नति और रात्रिकालीन भत्ते का लाभ मिलेगा। कल देर शाम वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ इटारसी (West Central Railway Mazdoor Sangh Itarsi) की शाखाओं का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव यह जानकारी दी गई है।
अधिवेशन में जोनल महामंत्री (Zonal General Secretary) अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय विशेष रूप से उपस्थित हुए। चुनाव में लोको रनिंग (Loco Running) एवं सीएंडडब्ल्यू (C&W) शाखा के नए पदाधिकारी चुने गए जिसमें संजय कैचे अध्यक्ष, आर के श्रीवास्तव सचिव, धर्मेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष एवं राजेश सूर्यवंशी को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। मुख्य शाखा के चुनाव में, भगवती प्रसाद वर्मा को शाखा अध्यक्ष, योगेश चौरे को सचिव, अमरेश कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष, विकास कश्यप को संगठन सचिव चुना।
अधिवेशन में मंडल कोषाध्यक्ष अशोक दुबे, मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय ने संबोधित करते हुए सभी से एकता एवं संगठित होकर कर्मचारी हित में प्रशासन से लड़ाई के लिए सदैव तत्पर रहने की अपील कीर कहा कि एकजुटता से ही हम अपनी मांगें मनवाने में सफल होंगे। अध्यक्षीय उद्बोधन में महामंत्री अशोक शर्मा ने संघ छोड़कर गए लोगों पर प्रहार कर उनके द्वारा की गई असंवैधानिक मीटिंग (Meeting) का भी जिक्र किया। आगामी नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन ( National Federation of Indian Railwaymen) की मीटिंग में शासन द्वारा रेल कर्मचारियों के बेसिक (Basic) 43600 पर लगी नाइट ड्यूटी भत्ते (Night Duty Allowances) पर रोक हटाने, पॉइंट्स मैन कैडर (Points Man Cadre) को जीपी 4200 तक पहुंचाने के साथ ट्रैकमैन (Trackman) को वरीयता के आधार पर जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) में पदोन्नति, एसएसई (SSE) को जीपी 5400 का लाभ की फाइल (File) वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) से स्वीकृति का पूर्ण भरोसा दिलाया।
उक्त निर्णय की अनुशंसा रेलवे बोर्ड (Railway Board) द्वारा की गई है। भारी बारिश के बावजूद साईं कृष्णा रिजॉर्ट (Sai Krishna resort) में आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन में मुख्यालय सदस्य सरताज हुसैन, महाकालेश्वर कश्यप, कुंदन अगलावे, अमरेश कुमार, राहुल सोनी, अलंकार चतुर्वेदी, विनोद निगम, संजेश पुरबिया, अर्जुन ऊटवार, हेमराज सिसोदिया, मनोज कालोसिया, नितिन ओंकार, एमएस कुशवाहा, राजेश कुमार,मनीष सक्सेना सहित सैकड़ों की संख्या में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!