शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

ओल्ड पेंशन स्कीम की वापसी को लेकर रेलकर्मियों ने भरी हुंकार

इटारसी। आज वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (Today West Central Railway Employees Union) के महामंत्री मुकेश गालव (Mukesh Galav)के आह्वान पर न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) के विरोध में डीजल शेड नयायार्ड (Diesel Shed Newyard) से वाहन रैली निकाली गई। रैली नयायार्ड मुख्य मार्ग से होती हुई शहर के शहीद स्तंभ जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर आकर सभा में परिवर्तित हुई जहां कर्मचारी नेताओं ने एनपीएस (NPS) के खिलाफ नारेबाजी की और अपने विचार व्यक्त किये।

रैली में मंडल के अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमन, आरके यादव, जावेद खान, मनीष भगत, मनोज रैकवार, तरुण, प्रीतम तिवारी, प्रदीप मालवीय, उमेश निगम, नितेश देवड़ा, सुरेश धूरिया, सज्जन यादव, सरताज, पवन, मुबारक अली, दीपक साल्वे, अभिमन्यु सिंह, दीपक कुमार, तोशिव, खान, अंकुश, आनंद भूषण, सोहित, दुष्यंत, वकील सिंह, आकाश यादव, मुनव्वर, सुनील मलिक, महेश लिंगायत, जयंत, अरुण, अक्षय, कादर खान, ललित रघुवंशी, सोनू वर्मा, संतोष, पंकज, देवेंद्र, दीपा मेहरा आदि शामिल हुए। सभा की का संचालन आकाश यादव ने किया।

अपने वक्तव्य में आरके यादव, जावेद खान, मनोज रैकवार युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, तरुण शुक्ला ने भारत सरकार के खिलाफ आह्वान किया कि ओल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) जो देगा वही देश पर राज करेगा। यह हमारा हक है, जो सरकार द्वारा 2004 के पश्चात भर्ती हुए रेलवे कर्मचारियों को नहीं दिया जा रहा है। मंडल कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव एवं मनोज रैकवार ने बताया कि 10 अगस्त को दिल्ली (Delhi) में संसद घेराव में 34 संगठनों के भारत देश के कर्मचारियों ने भाग लिया था। आगामी आंदोलन हड़ताल का होगा, यदि सरकार नहीं मानी तो जल्द ही रेलवे कर्मचारी हड़ताल करने पर मजबूर होंगे जिसकी पूरी जवाबदारी रेल प्रशासन की होगी। जस्तम्भ चौक पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल (Mayur Jaiswal), वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश चंदेले (Rakesh Chandele) भी शामिल हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News