युवा जागृति सप्ताह में रेलकर्मियों को दिल्ली चलने आमंत्रित किया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के महामंत्री कामरेड मुकेश गालव (Com. Mukesh Galav) के आह्वान पर युवा जागृति सप्ताह (Youth Awareness Week) मनाया जा रहा है। युवा जागृति सप्ताह 1 से 7 अगस्त तक चलेगा।

आज मंडल उपाध्यक्ष जावेद खान, संगठन सचिव मनोज रैकवार, युवा मंडल अध्यक्ष तरुण शुक्ला, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, मुबारक अली, अनिल राय, महेश लिंगायत, सत्यम चौहान, दीपक साल्वे, भावना राय, श्रुति शुक्ला अशोक चौहान के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आज इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर डिप्टी एसएस ऑफिस में पीले चावल देकर पॉइंट्स मैन को एएसएम को 9 तारीख को एनपीएस की महासंग्राम की लड़ाई के लिए दिल्ली (Delhi) जाने और संसद के घेराव करने के लिए प्रेरित किया। कुछ महिला पॉइंट्स मैन (Points Man) एवं आईओडब्ल्यू की कर्मचारियों ने मंडल के पदाधिकारी जावेद खान एवं मनोज रैकवार से पूछा कि क्या सही में नई पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम बहाल होगी, जवाब में यूनियन के पदाधिकारी ने कहा कि यह कर्मचारी की नहीं उसके परिवार की लड़ाई है।

भारत सरकार यदि 2004 के बाद भर्ती हुए रेलवे कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम देती है, तो ही भारत देश के सैकड़ों कर्मचारी सरकार के साथ रहेंगे अन्यथा विरोध करेंगे। यूनियन के पदाधिकारियों ने स्टेशन परिसर में हर छोटे-छोटे डिपो में जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित किया, वहीं आरक्षण कार्यालय एवं बुकिंग कार्यालय स्टेशन में भी जाकर पीले चावल वितरित किए। आज शाम 4 बजे लॉबी स्टेशन के सामने मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव, वकील सिंह, दीपक कुमार, रामस्वरूप एवं अन्य सभी रनिंग स्टाफ के कर्मचारियों द्वारा एनपीएस के खिलाफ नारेबाजी की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!