इटारसी। रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल से गुजरने वाली की स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के कुछ स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव किया है।
गाड़ी संख्या 02160 जबलपुर-नागपुर स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर समय 01.10-01.20 बजे को संशोधित करते हुए समय 01.15-01.25 बजे किया है जो 12 फरवरी 2021 से लागू होगा। गाड़ी संख्या 05017 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर समय 20.40-20.50 बजे को संशोधित करते हुए समय 20.50-21.00 बजे किया है जो कि 12 फरवरी 2021 से लागू होगा। गाड़ी संख्या 04152 एलटीटी-कानपुर सेन्ट्रल स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर समय 02.50-02.55 बजे को संशोधित करते हुए समय 02.55-03.00 बजे और जबलपुर स्टेशन पर समय 06.00-06.10 बजे को संशोधित करते हुए समय 06.15-06.25 बजे किया है। जो 13 फरवरी 2021 से लागू होगा।
इसी तरह से गाड़ी संख्या 02722 निजामुद्दीन-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर समय 11्40-11.50 बजे को संशोधित करते हुए समय 11.50-12.00 बजे किया है। जो 12 फरवरी 2021 से लाग होगा। यह गाड़ी पूर्णत: आरक्षित है। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इस गाड़ी में सफर सिर्फ कन्फर्म टिकट के साथ ही करें एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों के साथ सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।