गंदगी फैलाने वालों से रेलवे ने वसूला 71,200 रुपए जुर्माना

गंदगी फैलाने वालों से रेलवे ने वसूला 71,200 रुपए जुर्माना

इटारसी। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रेलवे विभाग अपने यात्रियों को लगातार सफाई के लिए जागरुक कर रहा है और रेलवे स्टेशनों पर भी लगातार सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है। जो यात्री निर्देशों का पालन न करके गंदगी फैलाते हैं, उनसे जुर्माना वसूल किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में रेलवे ने ऐसे यात्रियों से 71 हजार रुपए से अधिक की राशि बतौर जुर्माना वसूली है।

भोपाल मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में मंडल रेल प्रशासन यात्रियों को स्टेशन परिसर एवं गाडिय़ों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति लगातार प्रयासरत है। स्टेशन परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ नियमित उद्घोषणा द्वारा यात्रियों से स्टेशन परिसर एवं गाडिय़ों में गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जा रहा है। लापरवाह यात्रियों के विरुद्ध कार्यवाही कर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में गत एक सप्ताह में 14 नवंबर से 21 नवम्बर तक मंडल के भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, इटारसी, होशंगाबाद, हरदा, विदिशा, बीना, अशोकनगर , गुना आदि स्टेशनों पर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध गहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान गंदगी करने वालों के कुल 463 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 71,200 रुपए जुर्माना लगाया गया, साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने में सहयोग करने के लिए समझाया गया।वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने यात्रियों से अपील है कि स्टेशन परिसर को साफ सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग करें। प्लास्टिक वस्तुओं का उपयोग बंद करें। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ रेल, स्वच्छ रेल परिसर बनाने में अपना योगदान दें। कचरे को निर्धारित डस्ट बिन में ही डालें। गंदगी एक दंडनीय अपराध है, जुर्माना हो सकता है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!