भोपाल/इटारसी। रेल प्रशासन ने सामान्य श्रेणी यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल (Bhopal Mandal) से प्रारंभ और यहीं समाप्त होने वाली 05 गाडिय़ों में आनारक्षित कोच निर्धारित करने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 08 नवंबर 2021 से प्रभावशील होगी।
भोपाल रेल मंडल (Bhopal Railway Division) के पीआरओ के मुताबिक गाड़ी संख्या 02051/02052 अधारताल-हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी स्पेशल में 02 सामान्य श्रेणी (D-5 एवंD-6) तथा 01 एसएलआर एवं 01 एसएलआरडी (DL1 एवं DL2) अनारक्षित श्रेणी कोच निर्धारित किये गए हैं। गाड़ी संख्या 01161/01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल में 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी (D-10 एवं D-11 तथा DL1 एवं DL2) अनारक्षित कोच निर्धारित किये हैं।
गाड़ी संख्या 01271/01272 इटारसी-भोपाल-इटारसी (वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना) एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी (D6, D7, D8, D9 ) तथा 02 एसएलआरडी ( D-L1 एवं D-L2 ) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।
4-गाड़ी संख्या 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी ( D6, D7, D8, D9 ) तथा 02 एसएलआरडी ( D-L1 एवं D-L2 ) अनारक्षित कोच निर्धारित किये हैं।
5- गाड़ी संख्या 04197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल में 04 चार सामान्य श्रेणी ( D6, D7, D8, D9 ) तथा 02 एसएलआरडी ( D-L1 एवं D-L2 ) अनारक्षित कोच निर्धारित किये गए हैं।