इटारसी। रेलवे स्टेशन पर चलाये टिकट चैकिंग अभियान में वाणिज्य विभाग की टीम ने बेटिकट, अनुचित टिकट और बिना बुक किये सामान ले जाने वाले यात्रियों से लगभग ढाई लाख रुपए का राजस्व वसूल किया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया के निर्देशन में आज इटारसी स्टेशन पर किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ के सहयोग से स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सकें।
प्रात: 06 बजे से दोपहर 02 बजे तक चलाये टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 28 गाडिय़ों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 203 यात्री पकड़े गए, जिनसे 1,41,280 रुपए बतौर किराया, जुर्माना वसूला। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 174 यात्रियों से 91,450 रुपए बतौर जुर्माना, किराया वसूला।
बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 04 यात्रियों से रुपये 500 रुपए वसूले साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने एवं गंदगी ना करने की समझाईश दी गई। टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने करते पाए यात्रियों के पकड़े गए कुल 381 मामलों से कुल 2,33,230 रुपए का रेल राजस्व प्राप्त हुआ।