इटारसी। पुणे-जम्मूतवी-पुणे (Pune-Jammu Tawi-Pune) के मध्य अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलेगी जो भोपाल मंडल (Bhopal mandal) से होकर गंतव्य को जाएगी।01077 पुणे-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल 1 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन पुणे स्टेशन से 17.20 बजे चलकर अगले दिन 6.55 बजे इटारसी पहुंचेगी, यहां 7.05 बजे प्रस्थान कर, 8.33 बजे हबीबगंज, 8.50 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह ट्रेन तीसरे दिन 10 बजे जम्मूतवी स्टेशन पहुंचेगी। 01078 जम्मूतवी-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल 3 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन जम्मूतवी स्टेशन 23.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.15 बजे भोपाल, 23.32 बजे हबीबगंज, तीसरे दिन 1 बजे इटारसी और 15.55 बजे पुणे पहुंचेगी।
सीएसटी मुंबई-फिरोजपुर-एक्सप्रेस स्पेशल
02137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल (02137 Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus Mumbai-Ferozepur Express Special) 1 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रतिदिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई स्टेशन से 19.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7.50 बजे इटारसी पहुंचकर, 8 बजे प्रस्थान कर, 9.28 बजे हबीबगंज, 9.45 बजे भोपाल और तीसरे दिन 5.10 बजे फिरोजपुर स्टेशन पहुंचेगी। 02138 फिरोजपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई एक्सप्रेस स्पेशल 3 दिसंबर से अगली सूचना तक फिरोजपुर स्टेशन 21.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.45 बजे भोपाल, 17.02 बजे हबीबगंज, 18.42 बजे इटारसी और तीसरे दिन 7.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई स्टेशन पहुंचेगी।